#PLOT # 4-7, Dayal Enclave Mahamoorganj, Varanasi-221010, India
24 X 7 Hours Emergency Service

Neurosurgery

General Information
Our doctors
Working Schedule

The Neurosurgery department of Galaxy Hospital has been at the forefront of Purvanchal for the last two decades mainly because of its Chief Doctor – Dr V D Tiwari. He was the first private practitioner of Neurosurgery in Purvanchal and his aim has been to give better treatment and facilities to Neurosurgical patients.

गैलेक्सी अस्पताल का न्यूरोसर्जरी विभाग बीते दो दशकों से पूर्वांचल में अग्रणी रहा है दो दशक इसलिये क्योंकि इसके प्रमुख डॉक्टर वी डी तिवारी वर्तमान गैलेक्सी बनने के पहले पुरानी गैलेक्सी में भी कम सुविधा के बीच न्यूरो सर्जरी में अपना परचम लहरा रहे थे और ऐसा इसलिये था क्योंकि डॉक्टर वी डी तिवारी पूर्वांचल में न्यूरोसर्जरी के बेहतर इलाज के लिये प्राइवेट प्रैक्टिस में उतरे और न्यूरोसर्जरी में पूर्वांचल के पहले प्राइवेट प्रैक्टिशनर बने।  प्राइवेट प्रैक्टिस में आने का कारण था कि उस वक्त बीएचयू और दूसरे संस्थानों में मरीजों की लम्बी लाइन होती थी और मरीजों को समय पर समुचित इलाज नहीं मिल पाता था लिहाजा ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को इलाज की सुविधा मिल सके वो भी सरकारी अस्पताल के खर्च पर। इस मुहीम में साथ मिला उनके अपने ही गुरु डॉक्टर एस सी टण्डन का जिन्होंने उन्हें बीएचयू में पढ़ाया था। दोनों गुरु और शिष्य की जोड़ी पूर्वांचल में न्यूरोसर्जरी में लोगों के सफल इलाज के नये नये मानक गढ़ते गये और ठीक उसी वक्त एक ऐसे अस्पताल बनाने का विचार आया जो बाई डॉक्टर फॉर डॉक्टर की अवधारणा पर हो ये अवधारणा इसलिये क्योंकि किसी कार्पोरेट घराने के अस्पताल में कई तरह का बंधन होता है लेकिन जब डॉक्टरों ने अस्पताल बनाया हो और उसके सभी निर्णय खुद ही लेना है तो मरीज का कम खर्च पर बेहतर इलाज कर सकते हैं और इसी अवधारणा ने गैलेक्सी को जन्म दिया। आज गैलेक्सी अस्पताल का ये विभाग पूर्वांचल ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में कुछ गिने चुने सेंटर को छोड़ कर अपना अलग मुकाम रखता है और ये मुकाम तब हासिल हुवा जब इसमें पुराने अनुभव के साथ दो नये आधुनिक इलाज की तकनीक से प्रशिक्षित डॉक्टर कुमार आशीष और डाक्टर आशुतोष चतुर्वेदी जुड़े। आज चार न्यूरो सर्जनों की टीम गैलेक्सी अस्पताल के इस विभाग को सर्वश्रेष्ठ बना दिया है। इस विभाग में ऐसे ऐसे आपरेशन हो रहे हैं जो उत्तर प्रदेश के एक आध गीने चुने संस्थानों में हो रहे हैं मसलन सभी प्रकार की इंडोस्कोपी और माइक्रोस्कोपी सर्जरी जो पूर्वांचल में सिर्फ यहीं हो रही है।  ब्रेन एन्जियो बड़ी सुगमता से गैलेक्सी अस्पताल में होता है इसके अलावा अभी सिर्फ लख़नऊ पीजीआई और दिल्ली में होता है। करोटिड स्टंटिंग भी गैलेक्सी के न्यूरोसर्जरी विभाग की चिकत्सा का प्रमुख अंग है ये स्टंटिंग भी उत्तर प्रदेश में सिर्फ पीजीआई में होती है। बिना चीर फाड़ के स्पाईन सर्जरी ( MISS ) होती है जो उत्तर प्रदेश में बहुत काम जगह और पूर्वांचल में तो सिर्फ गैलेक्सी अस्पताल में ही होती है। सूई से दिमाग की गाँठ की जांच ( स्टीरियो टैक्टिक बायोप्सी ), रीड की हड्डी के फ्रैक्चर का सूई से ईलाज के अलावा  ब्रेन हैमरेज के सभी प्रकार की सर्जरी इसमें मुख्यतः नसों का गुच्छा बन जाने या कुछ नसों की खराबी की वजह से होने वाले ब्रेन हैमरेज का सफल ईलाज हो रहा है । गैलेक्सी के इस विभाग में स्ट्रोक यानी लकवा के मरीजों का इलाज भी हो रहा है| ऐसे मरीज़ अगर स्ट्रोक होने के आठ घण्टे के अंदर अस्पताल आ जाते हैं तो उनका आपरेशन कर खून का थक्का निकाल कर उसका इलाज किया जाता है जिससे मरीज पहले की तरह सामान्य हो जाता है।