The Neurology department of Galaxy is also writing a success story of better treatment, just like the Department of Neurosurgery, under the supervision of Dr S K Poddar, a well known Neuro-Physician of Purvanchal.
गैलेक्सी का न्यूरोलॉजी विभाग भी न्यूरोसर्जरी विभाग की तरह ही पूर्वांचल के जाने माने न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर एस के पोद्दार की देख रेख में बेहतर ईलाज की सफलता की कहानी लिख रहा है। इस विभाग में पूर्वांचल का पहला स्ट्रोक यूनिट विभाग खुला जिसमे लकवा मारने के साढ़े चार घण्टे के अंदर अगर मरीज अस्पताल आ जाता है तो ऐसे मरीज़ों को थ्रम्बोलाईज़ कर ईलाज किया जाता है और इस इलाज से वो पूरी तरह पहले जैसा ठीक हो जाने की संभावना बढ़ जाती है। स्पाइनल कॉर्ड, किसी भी तरह की मसल की बिमारी, किसी भी नर्व की बिमारी का पूरा समाधान करते हैं और जांच के बाद उचित इलाज किया जाता है। इस विभाग में ब्रेन से सम्बंधित ऐसी बिमारी जिसे ऑपरेशन की ज़रुरत नहीं होती उसका समुचित ईलाज किया जाता है इसके अलावा मिर्गी और सभी प्रकार के सिर दर्द चक्कर का ईलाज सफलता पूर्वक किया जा रहा है|