The success of any hospital or any surgeon has a lot of dependence on its own Physician. The team of Physicians Dr Rajiv Gupta and Dr Mohd. Ibrahim, well known doctors of the city of Varanasi, are engaged day and night in treatment of Galaxy Hospital’s patients.
किसी भी अस्पताल की सफलता या यूं कहिये किसी भी सर्जन की सफलता में उसके अपने फिजिसियन का बहुत बड़ा हाँथ होता है। गैलेक्सी अस्पताल में शहर के जाने माने फिजिशियन डॉक्टर राजीव गुप्ता और डाक्टर इब्राहिम की टीम मरीजों के इलाज के लिए दिन रात लगे रहते हैं। इस विभाग की इसी लगन की वजह से गैलेक्सी में ईलाज की सफलता का ग्रॉफ साल दर साल बढ़ता रहा है। तेजी से बदलते हमारे रहन सहन और सामजिक परिवेश की वजह से डायबिटिक और ब्लड प्रेसर महामारी की तरह बढ़ा है। इन बीमारियों का इलाज इस विभाग में खान पान में परिवर्तन रहन सहन और दिनचर्या के नियमतिकरण के साथ जरूरी दवाओं से बेहद कारगर इलाज किया जा रहा है। डायबटीज में तो इससे एक कदम आगे बढ़ कर उससे होने वाले दूसरे साईड इफेक्ट का विशेषतौर पर ईलाज किया जाता है इसमें ख़ासतौर पर डायबिटिक फुट केयर का ईलाज है। आमतौर पर देखा ये गया है कि जिस व्यक्ति को डायबटीज हो जाती है उसे अपने पैरों का ख्याल बहुत एहतियात के साथ रखना चाहिए क्योंकि इस बिमारी में पैर में लगाने वाला छोटा सा घाव भी बड़ा बन जाता है यही नहीं इस बिमारी की वजह से पैरों में झुनझुनी, चप्पल का अपने से निकलने पर पता न चलना जैसे लक्षण डायबिटिक का पैरों पर पड़ने वाले असर की तरफ इशारा करते हैं। इसकी जाँच विशेष मशीनों के द्वारा की जाती है और ये लक्षण पाए जाने पर उनका ईलाज शुरू होता है। गैलेक्सी अस्पताल में वो मशीन उपलब्ध है जिससे मरीजों को इस रोग से लड़ने में बहुत लाभ हो रहा है। इसके साथ ही मौसम के साथ आने वाले जानलेवा बिमारी मसलन डेंगू , स्वाईन फ़्लू जैसी तमाम रोगों का इलाज पूरी तत्परता के साथ करते हैं।