An excellent example of a balanced team with experienced doctors and doctors who are well versed in the latest technology is seen in the Urology department of Galaxy Hospital. Here, Dr. Mahendra Singh, Dr. Vikas Kumar and Dr. Azhar Anwar are efficiently treating all kinds of diseases related to kidney, prostate and urinary tract.
अनुभवी डाक्टरों और नई नई तकनीकी में सिद्धहस्त डाक्टरों की मिली जुली टीम का एक बेहतरीन उदाहरण गैलेक्सी अस्पताल के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में नज़र आता है। जहाँ डाक्टर महेंन्द्र सिंह, डाक्टर विकास कुमार और डाक्टर अज़हर अनवर गुर्दे , प्रोस्टेट और मूत्र नली से सम्बंधित सभी तरह के रोगों का इलाज कुशलता पूर्वक कर रहे हैं। ख़ासतौर पर ऐसे रोगों का इलाज जिसे मुश्किल समझा जाता है, जैसे संक्रामण या चोट के बाद अक्सर मूत्र नली में सिकुड़न आ जाती है उसका सफलता पूर्वक इलाज, इसी तरह बच्चों के मूत्र नली के पैदाइशी विकार ( Hypospadias / Epispadias ) का भी इलाज होता है। अक्सर देखा जाता है कि महिलाओं में प्रसव या बच्चेदानी के आपरेशन अथवा नसों की कमजोरी के कारण कभी कभी मूत्र का अनियंत्रित रिसाव होता रहता है जिससे सामाजिक तौर पर महिलाओं को बहुत परेशानी होती है ऐसे अनियंत्रित मूत्र रोग (VVF, SUI) का सफलता पूर्वक इलाज गलैक्सी अस्पताल के इस विभाग में किया जाता है। इसके अलावा जननांगों से सम्बंधित सभी तरह के विकार जैसे नपुंसकता, यूरोलॉजी से सम्बंधित सभी प्रकार के कैंसर का इलाज भी किया जाता है। पथरी का सम्पूर्ण ईलाज दूरबीन के जरिये किया जाता है लेकिन इससे कई कदम आगे चलकर होलमियम लेज़र और फ्लेक्सिबल यूट्रोस्कोपी मशीन की मदद से बिना चीर फाड़ के गुर्दे की पथरी, मूत्रनली के सिकुड़न के साथ गुर्दे और मूत्रनली के सभी रोगों का ईलाज सफलता पूर्वक किया जा रहा है। इसके साथ ही अत्याधुनिक तरीके से RIRS ( Retrograde Intra – Renal Surgery ) सर्जरी बिना चीरफाड़ छेद के जरिये फ्लेक्सिबल दूरबीन और लेजर से गुर्दे की पथरी को चूर चूर कर किया जाता है इसमें खून का रिसाव बिलकुल नहीं होता। यूरेटर की पथरी को भी बिना चीरफाड़ के निकला जाता है। बाईपोलर और लेज़र के जरिये प्रोस्टेट का इलाज आधुनिक तकनीकी से इलाज किया जा रहा है। बाईपोलर व होलमियम लेज़र और फ्लेक्सिबल यूट्रोस्कोपी एक नई तकनीकी है जो सिर्फ चुनिंदा अस्पतालों में ही उपलब्ध है गैलेक्सी उनमे एक है।